एस्क्लेपियस वैलनेस का दो दिवसीय ‘दस का दम’ प्रशिक्षण शिविर संपन्न, 200 से अधिक लोगों ने लिया प्रशिक्षण

#कोल_सिटी_न्यूज़#धनबाद_9102277708 :- एस्क्लेपियस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड (एडब्ल्यूपीएल) कंपनी की ओर से गोविंदपुर स्थित संबोधि रेस्टोरेंट में दो दिवसीय “दस का दम” प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में धनबाद जिला सहित अन्य राज्यों से आए करीब 200 से अधिक लोगों ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण कंपनी के ब्लू डायमंड रंजीत सिंह एवं डायमंड संतोष कुमार यादव द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में बीसीसीएल के पूर्व सीएमओ डॉ. बीबी पाठक एवं धनबाद के नोडल अधिकारी सीएस सुमन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों को ब्लू डायमंड रंजीत सिंह एवं डायमंड संतोष कुमार यादव की ओर से शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आयुर्वेद भारत की प्राचीन और प्रभावी चिकित्सा पद्धति है, जिसे एस्क्लेपियस वैलनेस जैसी संस्थाएं घर-घर तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रही हैं।

वहीं रंजीत कुमार सिंह एवं डायमंड संतोष कुमार यादव ने कहा कि एडब्ल्यूपीएल आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागी घर-घर जाकर स्वास्थ्य और समृद्धि के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद के उपयोग से कई असाध्य रोग जड़ से ठीक होते हैं, साथ ही यह बेरोजगारी दूर करने में भी सहायक है।

उन्होंने कहा कि कंपनी “स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत” के संकल्प के तहत कार्य कर रही है और आयुष मंत्रालय के अधीन सभी उत्पादों का निर्माण किया जाता है। कंपनी की स्थापना 9 नवंबर 2014 को पूर्व सैनिक डॉ. संजीव कुमार द्वारा की गई थी।

कार्यक्रम में डॉ. वीरेंद्र सिन्हा, नंद कुमार डांडे, ऋषिकेश सिन्हा, अविनाश गुप्ता, अभिनंदन कुमार, प्रेम स्वर्णकार, राकेश सिन्हा, अजय सहारे, तुलसी पोद्दार, रंजीत महतो, डीके अस्थाना, रिबूट कुमार, डॉ. दीपांकर, डॉ. अनिल कुमार, मनोज पाल, संजय सिंह, अमृत आलोक, राजेश कुमार, मिथिलेश महतो, श्रीराम तिवारी, डॉ. इरफान, मोहम्मद यूनुस, डॉ. रोहित वर्मा, डॉ. प्रमोद कुमार, काजल देवी, माला, मंजू, टिंकू देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

@coalcitynewz #coalcitynewz

#AsclepiusWellness#AWPL#दसकादम#Ayurveda#स्वस्थभारत#समृद्धभारत

#WellnessTraining#Ayush#HealthAwareness#DiamondLeadership

#Dhanbad#Tisra#Govindpur#TrainingCamp#AyurvedicLifestyle

#Entrepreneurship#HealthAndWealth#IndianAyurveda

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *