डीएमएफटी फंड से झरिया में पीसीसी सड़क निर्माण शुरू, विधायक रागिनी सिंह ने किया शिलान्यास

#कोल_सिटी_न्यूज़#धनबाद/#झरिया:- झरिया विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिली है। डीएमएफटी योजना के तहत जियलगोरा चेक पोस्ट से जियलगोरा 16 नंबर तक बनने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास झरिया विधायक रागिनी सिंह ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर विधिवत रूप से किया।

इस अवसर पर विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि झरिया विधानसभा का सतत और समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास और स्नेह दिया है, उसी के आधार पर वे लगातार विकास योजनाओं को धरातल पर उतार रही हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़क, पानी, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है।

विधायक ने संवेदक को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। उपस्थित महिलाओं व ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क बनने से आवागमन सुगम होगा और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।

@coalcitynewz #coalcitynewz

#झरिया#DMFTFund#PCCRoad

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *