मकर संक्रांति पर मानवता की मिसाल,शताक्षी सिंह ने ठंड से राहत के लिए किया कंबल व चूड़ा-गुड़ वितरण

#कोल_सिटी_न्यूज़#धनबाद/#झरिया:- मंगलवार को बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए झरिया विधायक रागिनी सिंह की बड़ी बेटी शताक्षी सिंह झरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भौरा स्थित गौरखुटि कुष्ठ बस्ती पहुँचीं। इस दौरान उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर जरूरतमंद, गरीब एवं श्रमिक वर्ग के लोगों के बीच चूड़ा, गुड़ एवं कंबल का वितरण किया।

इस अवसर पर शताक्षी सिंह ने कहा कि भीषण ठंड में संघर्षरत लोगों को थोड़ी-सी भी राहत मिल सके, इसी करुणा, संवेदना और सेवा-भावना के साथ यह कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की सेवा ही सच्ची सेवा है।

कार्यक्रम के दौरान उमेश यादव, अभिषेक पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ व कनिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

@coalcitynewz #coalcitynewz

#Ragini_Singh#विधायक#MLA#Vidhayak#जनप्रतिनिधि#लोकसेवक#राजनीति#Politics#विधानसभा#Vidhansabha#जनता_की_आवाज़#लोकतंत्र#PublicLeader#Leadership

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *