*19 वाहन चालकों के नेत्रों की हुई जांच*

#कोल_सिटी_न्यूज़ ##धनबाद:- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर आज दूसरे दिन भी सदर अस्पताल में सरकारी वाहन चालकों के नेत्रों की जांच की गई। आज 19 वाहन चालकों के नेत्रों की जांच हुई।

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जिला मुख्यालय, जिले के सभी प्रखंड, सभी अंचल सहित सभी सरकारी कार्यालयों के वाहन चालकों को अपने नेत्रों की जांच कराने के लिए निर्देशित किया है।

कहा कि कई वाहन चालकों को चश्मे की जरूरत होती है। परंतु अतिआत्मविश्वास में वे अपने नेत्रों की जांच नहीं कराते और चश्मे नहीं पहनते हैं। यह जोखिम भरा साबित हो सकता है। सभी सरकारी वाहन चालकों की नेत्र जांच कर उन्हें निःशुल्क चश्मा देने के लिए निर्देशित किया है।

सरकारी वाहन चालकों के लिए 14 जनवरी तक सदर अस्पताल में नेत्रों की जांच की जाएगी।

#PRD#Dhanbad#Dhanbad#धनबाद#DhanbadNews#DhanbadLive#DhanbadCity#Jharkhand#JharkhandNews#CoalCapital#DhanbadUpdate#BreakingNews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *