छात्रों की #समस्याओं का #प्राथमिकता के #साथ #किया जाएगा #समाधान – #उपायुक्त

कोलसिटीन्यूज़ #धनबाद:- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने बुधवार को टुंडी प्रखंड के भ्रमण के दौरान जनजातीय छात्रावास की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान उपायुक्त ने छात्रावास में रह रहे छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुई। छात्रों ने बताया कि बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें पढ़ाई में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा कुछ शौचालय की मरम्मत कराने, सफाईकर्मी व लाइब्रेरी की आवश्यकता सहित अन्य सुविधाएं प्रदान कराने का अनुरोध किया।

उपायुक्त ने छात्रावास में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सोलर सिस्टम लगाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए। साथ ही छात्रावास में जल्द ही लाइब्रेरी शुरू कराने का आश्वासन छात्रों को दिया। इसके अलावा सफाईकर्मी व कुक की व्यवस्था, शौचालय दुरुस्त कराने, अप्रोच रोड बनाने, मुख्य द्वार बदलने, सभी खिड़कियों में नेट लगाने, वाटर कूलर लगाने, छात्रों के लिए जिम की व्यवस्था करने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी छात्रों को आस्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को जिला प्रशासन जल्द दूर करेगा। उन्होंने सभी छात्रों से उनका परिचय पुछा। अच्छे से पढ़ने के लिए प्रेरित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विशाल कुमार पांडेय, अंचलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रसाद व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

PRD_Dhanbad #coalcitynewz #jharianews #Dhanbadnews #news #Jharkhandnews #Biharnews #IndiaNews #India #CurrentNews #GroundNews #Breakingnewsp #currentnews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *