#मकर_संक्रांति पर #चाइनीज_मांझा का #प्रयोग#नहीं#करने की #अपील

#कोल_सिटी_न्यूज़#धनबाद :- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने मकर संक्रांति पर्व को लेकर जिले के नागरिकों से सतर्क और जिम्मेदार व्यवहार अपनाने तथा पतंग उड़ाते समय चाइनीज मांझा (चाइनीज धागा) का प्रयोग नहीं करने की अपील की है।

उपायुक्त ने कहा कि चाइनीज मांझा न केवल बेजुबान पक्षियों के लिए जानलेवा है, बल्कि आम लोगों के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका है। इसकी तेज धार के कारण हर वर्ष कई हादसे होते हैं। धागे की चपेट में आकर लोग गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं।

विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह बेहद घातक साबित हो सकता है। गले में चाइनीज धागा फंसने से व्यक्ति की मौत तक की घटना होने की आशंका बनी रहती है। देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसी दर्दनाक घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। इसलिए पतंग उड़ाते समय सुरक्षित और सामान्य सूती धागों का ही उपयोग करें, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो।

#PRD#Dhanbad#धनबाद#Dhanbad#कोयलांचल#Koylanchal#झारखंड#Jharkhand#धनबाद_समाचार#DhanbadNews#स्थानीय_समाचार#LocalNews#कोयला_नगरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *