#बिनोद_बिहारी_महतो#चौक हुआ #अतिक्रमण मुक्त

#कोल_सिटी_न्यूज़#धनबाद:- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्री लोकेश बारंगे के मार्गदर्शन में आज जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर 8 लेन रोड के बिनोद बिहारी महतो चौक को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी श्री नारायण राम तथा धनबाद के अंचल अधिकारी श्री रामप्रवेश कुमार ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई दुकानें, अस्थाई निर्माण तथा पक्के निर्माण को हटाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

अभियान के दौरान यह भी उजागर हुआ कि सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने वालों ने बिजली कनेक्शन भी ले रखा था। इसकी भी जांच की जाएगी। मौके से करीब 50 बोरी सीमेंट, स्टोन चिप्स सहित कुछ अन्य निर्माण सामग्री भी जप्त की गई है।

उपायुक्त ने बताया कि उक्त स्थान पर सरकारी जमीन पर कब्जे करने की शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी। कई बार लोगों को उक्त स्थान खाली कर देने की सूचना भी दी गई थी। बावजूद इसके किसी भी अवैध कब्जाधारी ने स्थान खाली नहीं किया। जिसके बाद आज यह कार्रवाई की गई।

साथ ही सभी अंचल अधिकारी को अपने-अपने अंचल में ऐसा अभियान चलाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश दिया है। विशेषकर अंचल के प्रमुख स्थान तथा उन स्थानों पर, जिसके कारण हमेशा ट्रैफिक जाम होता है। ट्राफिक जाम के कारण अक्सर स्कूली वाहन, एम्बुलेंस सहित जिले की बड़ी आबादी प्रभावित होती है।

#PRD#Dhanbad#PRD#Dhanbad#धनबाद#कोयलांचल#Koylanchal#झारखंड#Jharkhand#CoalCity#कोल_सिटी#धनबाद_समाचार#DhanbadNews#स्थानीय_समाचार#LocalNews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *