News 2

रांची (Jharkhand)। शपथ लेने के साथ ही मुख्‍यमंत्री चम्‍पाई सोरेन प्रशासनिक हलकों में उलटफेर शुरू हो गया है। इस क्रम में कई आईएएस और आईपीएस को अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। उनका तबादला भी किया गया है। इसका आदेश कार्मिक विभाग ने जारी कर दिया।
ये है सूची
प्रभारी सचिव (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग) के पद पर पदस्थापित अरवा राजकमल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ प्रभारी सचिव (नगर विकास एवं आवास विभाग), प्रभारी सचिव (उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग) और प्रबंध निदेशक (JUIDCO) के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
प्रबंध निदेशक, झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (जियाडा) के पद पर पदस्थापित शशि रंजन (अतिरिक्त प्रभार- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड) अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ निदेशक (खान) के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
निदेशक (खेलकूद) के पद पर पदस्थापित सुशांत गौरव (अतिरिक्त प्रभार कार्यकारी निदेशक, झारखंड खेल प्राधिकरण) अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ निदेशक (उद्योग) के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
निदेशक (उद्योग) के पद पर पदस्थापित भोर सिंह यादव को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक (भू-अर्जन, भू-अभिलेख एवं परिमाप) के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक (संगठित अपराध) अपराध अनुसंधान विभाग के पद पर पदस्थापित सुदर्शन प्रसाद मंडल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ कारा महानिरीक्षक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *