झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए प्रदेश के नए सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत है तो हिम्मत है चुनाव के वक्त हेमंत सोरेन को जनादेश प्राप्त हुआ था उनकी अगुवाई में सरकार बनी थी सरकार के गठन के साथ ही उस समय से विपक्ष ने सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया. सरकार बनते ही कोरोना आया. उस वक्त स्वास्थ्य सुविधा नहीं के बराबर थी हेमंत सोरेन ने सब संभाला. हेमंत सोरेन कुशल नेतृत्व करने वाले थे था देश और राज्य में लॉक डाउन हो गया था. युवा सम्राट हेमंत बाबू ने किसी को तकलीफ नहीं होने दिया. मजदूरों को हवाई जहाज से लाया गया. 2 साल सरकार का कोरोना में बीता. हेमंत बाबू ने चार साल सरकार चलाई. आदिवासी मूलवासी की बात हेमंत सोरेन ने समझी है.
अपने विश्वास प्रस्ताव के दौरान सीएम चंपई सोरेन ने आगे कहा कि विपक्ष ने कहता है कि मैं हेमंत सोरेन सरकार का पार्ट 2 हूं मैं गौरव के साथ कहता हूं मैं हेमंत पार्ट 2 हूं सरकार ने सबके लिए काम किया क्या ये गुनाह था आदिवासी दलित के छात्रों को विदेश भेजा हेमंत बाबू ने क्या ये गलत है विपक्ष के साथियों को अलग राज्य बनने के बाद बहुत समय मिला सरकार चलाने का. दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेरे आदर्श है आज बोलने की इच्छा नहीं थी कैसे केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ. हेमंत सोरेन को पूर्ण बहुमत मिला था सीएम रहते हेमंत बाबू को जमीन घोटाले के नाम पर जेल भेजा गया. जिस जमीन का कोई खाता बही नहीं है. जब जब आदिवासी मजबूत हुआ उसको दबाया गया. चाहे बिरसा मुंडा हो या कोई और हो. जल जंगल जमीन को बचाने का काम हेमंत सोरेन ने किया है हेमंत बाबू के साथ अन्याय हुआ है. उनकी क्या गलती है विपक्ष के साथ गांव जाने वाले है. ये जहां जायेंगे हेमंत बाबू का काम दिखेगा इसको कैसे मिटाएंगे ये. चंपई सोरेन ने कहा कि मैं हेमंत पार्ट 2 हूं